राजस्थान की भजनलाल सरकार में पंचायती राज और ग्रामीण विकास विभाग के राज्यमंत्री ओटाराम देवासी की सोमवार देर रात अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। खबरों की माने तो ओटाराम देवासी को कार्डियक आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज किया जा रहा है।
डॉक्टरों के मुताबिक मंत्री ओटाराम देवासी को माइनर हार्ट अटैक आया है। जिसके चलते उन्हें एसएमएस अस्पताल में एडमिट किया गया है। फिलहाल उनकी स्थिति ठीक बताई जा रही है। खबरों के मुताबिक, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी फोन पर ओटाराम देवासी का हाल चाल जाना है और उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की है।
बता दे कि मंत्री ओटाराम देवासी की तबियत बिगड़ने से पहले सोमवार (11 मार्च, 2024) को वह सीएम भजनलाल के नेतृत्व में मंत्रिमंडल और भाजपा के अन्य सदस्यों के साथ अयोध्या पहुंचे थे। राम मंदिर में देवासी रामलला के दर्शन किए थे। यह जानकारी मंत्री ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए दी थी।
ओटाराम देवासी ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा था कि ”माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल जी के नेतृत्व में राजस्थान के माननीय मंत्रिमंडल और भाजपा परिवार के सदस्यों के साथ पावन अयोध्या धाम में प्रभु श्री रामलला के दिव्य दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
आगे उन्होंने लिखा, आज प्रभु के शुभ दर्शन कर गौरवांवित एवं भावविभोर महसूस कर रहा हूं। लंबी प्रतीक्षा के बाद यशस्वी प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के अथक प्रयासों से ही यह शुभ दिन आया है कि हम सभी मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जी के दर्शनलाभ प्राप्त कर रहे हैं। जय श्री राम!”
बता दे कि ओटाराम देवासी राजस्थान की सिरोही विधानसभा सीट से तीसरी बार विधायक बने हैं। देवासी पहले वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार में भी राज्य मंत्री थे। अब भजनलाल सरकार में भी उन्हें राज्य मंत्री बनाया गया है।