पाली शहर के मंडिया रोड स्थित तेरापंथ भवन में सोमवार दोपहर को श्री जैन श्वेतांबर महिला मंडल की ओर से मेरा परिवार मेरी जिम्मेदारी विषय पर सेमिनार आयोजित की।
जैन संतों के सानिध्य में आयोजित इस सेमिनार में श्री जैन श्वेतांबर महिला मंडल की राष्ट्रीय अध्यक्ष सरिता डागा ने कहा कि उनका संगठन संस्कार पर काम कर रहा है। वर्तमान में देखा जा रहा है कि पढ़ी लिखी लड़कियां करियर बनाने के लिए शादी के बाद भी जॉब करती हैं और परिवार पर अपेक्षित ध्यान नहीं देती।
इस कार्यशाला का उद्देश्य ऐसी महिलाओं को ये बताने के लिए किया गया है जिनकी पहली प्राथमिकता उनका परिवार है। बच्चे, सास-ससुर, पति उनका ध्यान उन्हें रखना चाहिए। उन्हें ये समझाना है कि परिवार उनकी पहली जिम्मेदारी है। जॉब के चक्कर से वे परिवार पर ध्यान देना कम न करे।
संगठन की राष्ट्रीय महामंत्री नीतू ओस्तवाल ने संगठन के देश भर में चल रहे प्रोजेक्ट के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि देश को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए सभी जगह प्लास्टिक रिसाइकिल के लिए मशीनें लगाई जाएगी। इसके तहत जयपुर में जल्द ही पाली शहर में भी ये मशीन लगाई जाएंगी।
ताकि देश को प्लास्टिक मुक्त कर सकें। प्रोग्राम में तेरापंथ महिला मंडल पाली की अध्यक्ष सुषमा डागा, मंत्री सीमा मरलेचा, विनीता बेगानी, विजय लक्ष्मी भूरा सहित बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग मौजूद रह