
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्ख़ियों का हिस्सा बन चुकी हैं। बीते दिनों ही कियारा ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी। जिसे सुनकर उनके फैंस का ठिकाना नहीं रहा था। लेकिन, अब वही कियारा के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। क्या है ये खबर चलिए जानतें हैं।
रणवीर सिंह की फिल्म को छोड़ा कियारा अडवाणी ने
सोशल मीडिया के जरिए डॉन 3 (Don 3) के मेकर्स ने अपनी फिल्म की अनाउंसमेंट की थी। जहाँ उन्होंने कियारा और रणवीर सिंह को फिल्म में कास्ट किया था। इस वीडियो के दौरान उन्होंने शाहरुख खान के फैंस का दिल भी तोड़ दिया था। दरअसल, डॉन के पिछले दो फ्रेंचाइजी को फैंस ने बेशुमार प्यार दिया था। इसी वजह से डॉन 3 से फैंस ने ये उम्मीद भी लगाई थी कि इस बार भी उनको शाहरुख खान ही देखने को मिलेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वही अब ख़बरों की मानें तो, कियारा आडवाणी फिलहाल अपनी प्रेग्नेंसी और बेबी पर ध्यान देना चाहती हैं। इसलिए उन्होंने इस फिल्म में काम ना करने का फैसला लिया है।
एक्ट्रेस करना चाहतीं हैं अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी को एन्जॉय
एक्ट्रेस कियारा अडवाणी अपने प्रेग्नेंसी फेज को एन्जॉय करना चाहतीं है। इसलिए उन्होंने फिल्मों से ब्रेक लिया है। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा, फिलहाल वह अपनी अपकमिंग मूवीज टॉक्सिक और वॉर 2 का शेड्यूल खत्म करना चाहती हैं। इसके बाद कियारा परिवार और अपने बच्चे के साथ वक्त बिताने के लिए ब्रेक लेंगी। एक्ट्रेस के इस फैसले का मेकर्स भी इज़्ज़त कर रहे हैं। वही अब डॉन 3 के लिए मेकर्स नई हीरोइन की तलाश में लगे हैं।
साल 2023 में कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा की हुई थी शादी
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने साल 2023 में शादी रचाई थी। दोनों की शादी ने जमकर सुर्खियां बटोरी थी। उनके शादी में शाहिद कपूर, मीरा राजपूत, करण जौहर, ईशा अंबानी और जूही चावला जैसे सेलेब्स समेत करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए थे।