
राजस्थान में सोजत रोड के निकट सवराड़ गांव में नदी के पास विद्युत की डीपी के शॉर्ट सर्किट से एक तरफा आग लग गई। जिसमे 300 फीट बाड़ पूरी तरह जलकर राख हो गई। सरपंच प्रतिनिधि महेंद्र कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों और जेसीबी की मदद से पाला डालकर बाड़ की कटिंग कर आग को रोकने का प्रयास किया गया। वही, सूचना के बावजूद अग्निशमन वाहन अब तक मौके पर नहीं पहुंचा। सोजत रोड पुलिस के एएसआई राजेंद्र मीणा टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। घटना स्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ है। आग बुझाने के लिए संघर्ष जारी है।
रिपोर्ट – बाबूलाल पंवार