बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सुशील कुमार मोदी से कैंसर से जूझ रहे हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर ट्वीट कर दी है। सुशील मोदी ने कहा कि पिछले 6 महीने से कैंसर से संघर्ष कर रहा हूं। प्रधानमंत्री को सब कुछ बता दिया है। लोकसभा चुनाव में कुछ कर नहीं पाऊंगा।
सुशील मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, ”पिछले 6 माह से कैंसर से संघर्ष कर रहा हूँ। अब लगा कि लोगों को बताने का समय आ गया है। लोकसभा चुनाव में कुछ कर नहीं पाऊँगा। PM को सब कुछ बता दिया है। देश, बिहार और पार्टी का सदा आभार और सदैव समर्पित।”
पिछले 6 माह से कैंसर से संघर्ष कर रहा हूँ । अब लगा कि लोगों को बताने का समय आ गया है । लोक सभा चुनाव में कुछ कर नहीं पाऊँगा ।
PM को सब कुछ बता दिया है ।
देश, बिहार और पार्टी का सदा आभार और सदैव समर्पित |
— Sushil Kumar Modi (मोदी का परिवार ) (@SushilModi) April 3, 2024
बता दें कि सुशील मोदी बिहार की राजनीति में बड़ा नाम है। बिहार में वह बीजेपी के दिग्गज नेता है। इसी वर्ष उनकी राज्यसभा की सदस्यता खत्म हुई थी। हालांकि इस साल उन्हें राज्यसभा नहीं भेजा गया। आपको बता दे, सुशील मोदी बिहार में डिप्टी सीएम के साथ वित्त मंत्री भी रह चुके है।