बाड़मेर। लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल के समर्थन में लीलसर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव व बायतु विधायक हरीश चौधरी ने कहा कि 36 कौम को साथ लेकर आगे बढ़ने की कांग्रेस व थार की परंपरा रही है और कांग्रेस के कार्यकाल में जो विकास के कार्य हुए वो किसी से छुपे हुए नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी व निर्दलीय उम्मीदवार जो खड़े हैं वे दोनों नरेंद्र मोदी की भारतीय जनता पार्टी के आदमी हैं जो दो दिन पूर्व हमें सवाल पूछ रहे हैं कि आप सांसद थे उस दौरान क्या किया? उन्हें पहले कदम पर बात शुरू करते हुए पहले का जवाब दिया जिस पर वे मौन हैं वे। वे बात थार, बाड़मेर, जैसलमेर व हमारे मुद्दों की बात नहीं कर सिर्फ तूफान व आंधी की बात कर रहे।
उन्होंने कहा कि जब 2009 में वे सांसद बने, उस दिन बाड़मेर की प्रति व्यक्ति औसतन आय के तौर पर हर व्यक्ति की जेब में 17088 रुपए आते थे। और सांसद कार्यकाल के 2014 में सात गुणा प्रति व्यक्ति आय बढ़ी और 121953 रुपए आय हुई। लेकिन 2014 से लेकर आज तक प्रति व्यक्ति आय बढ़ने की जगह घटी है। इस सवाल का जवाब बीजेपी के दोनों प्रत्याशी नहीं दे रहे हैं। चौधरी ने कहा कि यह आंकड़े हमारे नहीं है बल्कि भारत सरकार के हैं। उन्होंने कहा कि बाड़मेर की जनता को बताए कि 2014 से लेकर आज तक बाड़मेर की जनता के पास प्रति व्यक्ति औसतन आय के रूप में आ रही है।
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री के तौर पर 10 साल के कार्यकाल में बाड़मेर के प्रति व्यक्ति जेब में कितना पैसा आ रहा है, यह थार के 36 कौम का सवाल है जिसका जवाब दे। इस मौके पर पूर्व केबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी, पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी, पूर्व विधायक पदमाराम मेघवाल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष गफुर अहमद, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष तिलोक पोटलिया,उप प्रधान सुजा मोहम्मद, लीलसर सरपंच हीरालाल, रावताराम पंचार, भोमाराम सारण, हसन खान,शेर मोहम्मद, देराज बेनीवाल, कंवराराम पलिवाल, रालोपा नेता जालाराम, वेदु काकड़, जेठाराम बेनीवाल, जोगेंद्र, भीखाराम मेघवाल,मदरूपाराम भील, चेतनराम, वीराराम गोदारा, प्रकाश सोनी सहित सेकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सौ से ज्यादा टेक्टरों के काफिले के साथ स्वागत
काग्रेस नेताओं का बाछड़ाऊ से लीलसर तक सौ से ज्यादा टेक्टरों कि रैली के साथ किसानों ने स्वागत किया। साथ ही जगह जगह जेसीबी से फुल बरसाये।