अंबरनाथ और बदलापुर रेलवे स्टेशन के बीच एक नया चिखलोली रेलवे स्टेशन बनाया जा रहा है। इस स्टेशन के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और 73.928 करोड़ रुपए का वर्क ऑर्डर दिया जा चुका है। अब स्टेशन का वास्तविक निर्माण शुरू होगा।
इस स्टेशन का काम विष्णु प्रकाश पुंगलिया कंपनी को दिया गया है और मुंबई रेलवे डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एमआरवीसी) ने इस संबंध में कंपनी को स्वीकृति पत्र भी दे दिया है, रेलवे प्रशासन की ओर से यह जानकारी दी गई है। अंबरनाथ और बदलापुर शहरों की बढ़ती आबादी को देखते हुए, स्थानीय नागरिक कई वर्षों से मांग कर रहे हैं कि इन दोनों शहरों के बीच चिखलोली रेलवे स्टेशन बनाया जाना चाहिए।
रेलवे स्टेशन के निर्माण के लिए जमीन, स्टेशन के निर्माण के लिए विभिन्न चरणों में मंजूरी जैसी विभिन्न कठिनाइयों को पार करने के बाद चिखलोली रेलवे स्टेशन का काम सामने आया है और आने वाले समय में यह स्टेशन जल्द ही यात्रियों की सेवा में आ जाएगा।
अंबरनाथ और बदलापुर दोनों शहरों की जनसंख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। इसके चलते दोनों शहरों के रेलवे स्टेशनों पर लगातार यात्रियों की भीड़ लगी रहती है। इसी के मद्देनजर दोनों शहरों की मध्य में स्थित चिखलोली रेलवे स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है। इस स्टेशन के बनने के बाद अंबरनाथ और बदलापुर स्टेशनों पर यात्री भार भी काफी कम हो जाएगा।
रेलवे प्रशासन की ओर से अक्टूबर माह में चिखलोली रेलवे स्टेशन पर सीढ़ियां, ब्रिज और ग्राउंड के काम के लिए 81। 93 करोड़ रुपये का टेंडर घोषित किया गया है। इस टेंडर प्रक्रिया के बाद स्टेशन का वास्तविक निर्माण कार्य शुरू होने वाला था। अब रेलवे प्रशासन की ओर से प्लेटफार्म, शेड, पिलर, इलेक्ट्रिकल कंडक्टर समेत अन्य कार्यों के लिए टेंडर प्रक्रिया आयोजित की गई।
यह प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और जल्द ही 73। 928 करोड़ रुपये की धनराशि से स्टेशन बनाने का वास्तविक काम शुरू हो जाएगा। इसके लिए संबंधित कंपनी को मुंबई रेलवे डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से स्वीकृति पत्र भी दे दिया गया है।