संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के अबू धाबी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (14 फरवरी, 2024) को पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (BAPS) मंदिर में संतों के साथ पूजा अर्चना की। बीएपीएस मंदिर में पूजा के बाद पीएम मोदी ने आरती की। आरती के बाद पीएम मोदी गर्भगृह में गए और प्रत्येक देवता की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद महंत स्वामी का आशीर्वाद लिया।
Some more glimpses from the @BAPS Hindu Mandir. pic.twitter.com/rlLET6MPq0
— Narendra Modi (@narendramodi) February 14, 2024
वही, बीएपीएस मंदिर के उद्घाटन के अवसर पर पीएम मोदी ने अबू धाबी में भव्य मंदिर को वास्तविकता बनाने के लिए यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान को धन्यवाद दिया और कहा कि उन्होंने खाड़ी देश में रहने वाले भारतीयों के साथ-साथ 140 करोड़ भारतीयों का दिल जीत लिया।
मंदिर उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, ”आज यूनाइटेड अरब अमीरात की धरती ने मानवीय इतिहास का एक नया स्वर्णिम अध्याय लिखा है। आज अबु धाबी में भव्य और दिव्य मंदिर का लोकार्पण हो रहा है। इस पल के पीछे वर्षों की मेहनत लगी है। इसमें वर्षों पुराना सपना जुड़ा है। इसमें भगवान स्वामी नारायण का आशीर्वाद जुड़ा है। आज प्रमुख स्वामी जी जिस दिव्य लोक में होंगे, उनकी आत्मा जहां होगी, वहां प्रसन्नता का अनुभव कर रही होगी।”
पीएम मोदी ने कहा, आज वसंत पंचमी का पवित्र त्योहार भी है। पर्व माँ सरस्वती का पर्व है। माँ सरस्वती यानी, बुद्धि और विवेक की, मानवीय प्रज्ञा और चेतना की देवी! ये मानवीय प्रज्ञा ही है जिसने हमें सहयोग, सामंजस्य, समन्वय और सौहार्द जैसे आदर्शों को जीवन में उतारने की समझ दी। मुझे आशा है कि ये मंदिर भी मानवता के लिए बेहतर भविष्य के वसंत का स्वागत करेगा। ये मंदिर पूरी दुनिया के लिए सांप्रदायिक सौहार्द और वैश्विक एकता का प्रतीक बनेगा।
पीएम मोदी ने कहा, अब तक जो यूएई बुर्ज खलीफ़ा, फ्यूचर म्यूज़ियम, शेख जायद मस्जिद और दूसरी हाइटेक बिल्डिंग्स के लिए जाना जाता था, अब उसकी पहचान में एक और सांस्कृतिक अध्याय जुड़ गया है। मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे। इससे यूएई आने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ेगी और पीपल टू पीपल कनेक्ट भी बढ़ेगा।
पीएम मोदी ने कहा, अबु धाबी का ये विशाल मंदिर केवल एक उपासना स्थली नहीं है। ये मानवता की सांझी विरासत का प्रतीक है। ये भारत और अरब के लोगों के आपसी प्रेम का भी प्रतीक है। इसमें भारत और यूएई के रिश्तों का एक आध्यात्मिक प्रतिबिंब है। ये समय भारत के अमृतकाल का समय है। ये हमारी आस्था और संस्कृति के लिए भी अमृतकाल का समय है।
पीएम मोदी ने कहा, अभी पिछले महीने ही अयोध्या में भव्य राम मंदिर का सदियों पुराना सपना पूरा हुआ है। रामलला अपने भवन में विराजमान हुए हैं। पूरा भारत और हर भारतीय उस प्रेम में उस भाव में अभी तक डूबा हुआ है। अयोध्या के हमारे उस परम आनंद को आज अबू धाबी में मिली खुशी की लहर ने और बढ़ा दिया है। ये मेरा सौभाग्य है कि मैं पहले अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर और फिर अब अबु धाबी में इस मंदिर का साक्षी बना हूं।
LIVE: PM Shri @narendramodi inaugurates BAPS Hindu Mandir in Abu Dhabi, UAE. https://t.co/t4poLqsboq
— BJP (@BJP4India) February 14, 2024
बता दे कि मंदिर अबू धाबी में शेख जायद राजमार्ग पर अल रहबा के पास अबू मुरीखाह में स्थित बीएपीएस मंदिर का निर्माण करीब 27 एकड़ क्षेत्र में 700 करोड़ रूपये की लागत से किया गया है। मंदिर के लिए जमीन यूएई सरकार ने दान दी थी। यूएई सरकार ने वर्ष 2015 में उस समय घोषणा की थी, जब पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर वहां गए थे। जानकारी के मुताबिक, यूएई में करीब 26 लाख भारतीय रहते हैं, जो वहां की आबादी का लगभग 30% हिस्सा है।