बाड़मेर। भीषण गर्मी व हीट वेव के कहर के बीच सरहदी बाड़मेर जिले में लोगों को हीट वेव से राहत देने के लिए अब भामाशाह व समाजसेवी आगे आ रहे हैं। रविवार को बाड़मेर शहर के रेलवे स्टेशन पर स्वर्गीय सुल्तान मल जैन जेठमल जैन की स्मृति में एडवोकेट मुकेश जैन की ओर से शहर में आने वाले लोगों को ठंडी छाछ पिलाई गई।
एडवोकेट मुकेश जैन ने बताया कि वह पिछले कई वर्षों से जीव दया मैत्री ग्रुप के बैनर तले लगातार सामाजिक सरोकार के कार्य कर रहे हैं और हीट वेव को देखते हुए जिला प्रशासन ने सामाजिक संगठनों व भामाशाहों से आगे आने की अपील की थी। जिसके बाद मैंने पांच जगह स्थाई पानी के ठंडे कैंपर रखकर प्याऊ शुरू की है जो पूरे जून महीने तक लगातार जारी रहेगी।
वहीं हर रविवार को शहर के विभिन्न अलग-अलग स्थान पर शीतल पेय पदार्थ लोगों को गर्मी में राहत देने के लिए पिलाई जाएंगे। जिसके तहत आज रविवार को लोगों को ठंडी छाछ पिलाई गई है। अगले रविवार को नींबू पानी और उसके बाद शरबत व अन्य शीतल पर पदार्थ लोगों को पिलाये जाएंगे। ताकि बाड़मेर शहर में जरूरी काम से ग्रामीण इलाकों से आने वाले लोगों, राहगीरों को इस भीषण गर्मी वह हीट वेव से राहत मिल सके।
रिपोर्ट: ठाकराराम मेघवाल, बाड़मेर