भीनमाल स्थानीय पुलिस ने बलात्कार के प्रकरण में फरार दंत रोग विशेषज्ञ को गिरफ्तार करने में कामियाबी हासिल की। पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव के निर्देशन में एएसपी रामेश्वर मेघवाल व हिम्मतसिंह चारण के सुपरविजन में थानाधिकारी बाबूलाल जांगिड के नेतृत्व में कॉस्टेबल रामलाल, मदनलाल, रमेशचंन्द्र, भरतकुमार, राकेशकुमार व गोपीलाल की टीम ने दंत रोग विशेषज्ञ स्थानीय नीलकंठ महादेव मंदिर के पास निवासी डॉ सुरेश सुंदेशा पुत्र भल्लाराम माली को गंगानगर से दस्तयाब किया।
ज्ञात रहे कि गत 24 फरवरी को स्थानीय भीनमाल निवासी एक महिला ने पुलिस थाने में रिर्पोटे पेश कर बताया कि दांतो के ईलाज के दौरान बेहोश कर उसका विडियो बनाकर बदान करने की घमकी देकर उसके साथ कई बार बलात्कार किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को शनिवार को गंगानगर से दस्तयाब कर भीनमाल लाया गया। जहां गिरफ्तार किया गया।