कस्बे सहित क्षेत्रभर में इन दिनों शिवालयों में महाशिवरात्रि महोत्सव को लेकर तैयारियों शुरू हो गई है। शिवरात्रि महोत्सव को लेकर कस्बे के समीप चेकला गांव के देवेश्वर महादेव मंदिर व कलापुरा गांव के भीमेश्वर महादेव मंदिर में विशाल भक्ति संध्या व रात्रि जागरण का आयोजन किया जाएगा, जिसको लेकर मंदिरों में तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं।
साथ ही मंदिरों का रंग रोंगन, साफ-सफाई, लाइट डेकोरेशन, टेंट, श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्थाओं सहित विभिन्न कार्य शुरू कर दिए हैं। इसके साथ ही कस्बे के नर्मदेश्वर महादेव मंदिर, पातालेश्वर महादेव, गोलाणा के जागेश्वर महादेव, जाविया के खोडेश्वर महादेव, उच्चतम के सोपेश्वर महादेव मंदिर सहित क्षेत्र के शिव मंदिरों में भजन संध्या व रात्रि जागरण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।