
जिले में चोर वारदात को अंजाम देने रोज नए-नए तरीके अपना रहे हैं। कभी सूनसान इलाके के घरों को निशाना बनाते हैं तो कभी भीड़भाड़ वाले इलाके को। कभी राहगीर को रास्ता बताने के नाम पर लूटते हैं तो कभी उन्हें फायदा दिलाने के नाम पर ठगते हैं।
पुलिस महकमा चोरों को पकड़ने को पैंतरे तो भर रही हैं और उन्हें काबू भी कर रही है लेकिन वारदात में कमी होती नजर नहीं आ रही है। पहला मामला जिले में गत दिनों एक ज्वेलरी शॉप के ताले तोड़ सोने-चांदी के गहने चोरी करने के मामले में पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
जिन्होंने चोरी की वारदात कबूल की है। रिमांड के दौरान इनकी निशानदेही पर चोरी किया माल पुलिस बरामद करेगी। बता दें कि 9 फरवरी की रात को पाली जिले के तखतगढ़ थाना क्षेत्र के चाणोद गांव में बाबूलाल पुत्र मांगीलाल सोनी के बंद मकान और दुकान में चोरी हुई थी। घटना को लेकर 10 फरवरी को रमेश सोनी ने रिपोर्ट दी थी।
पेंशन डबल करने के बहाने बुजुर्ग से ठगी
वहीं दूसरा मामला पाली के निकट चंदोलाई गांव का है, जहां 82 साल वृद्धा को डबल पेंशन दिलाने का झांसा देकर बदमाश उनके गहने लेकर फरार हो गया। घटना पाली शहर के टीपी नगर थाना एरिया के लोडिया की पाल क्षेत्र की है। दरअसल 29 फरवरी को शिवपुरा थाना क्षेत्र के चंदोलाई गांव की वृद्धा बांगड़ हॉस्पीटल से दवाइयां लेकर गांव जाने के लिए बस में सवार हो गई थी।
इस बस में एक युवक भी चढ़ा और अकेली देख वृद्धा को पेंशन स्कीम में फार्म भराने का झांसा दिया। वृद्धा ने कहा कि उसे पेंशन मिल रही है तो बदमाश ने झांसा दिया कि वह पेंशन दोगनी करने का फार्म भरवा देगा। बदमाश ने बस से उतर वृद्धा को अपनी बाइक पर बैठाया और भैरूघाट ले गया।
और फॉर्म पर फोटो खिंचवाने के लिए गहने उतारकर एक बैग में रखने को कहा। बोला गहने देखे तो पेंशन डबल नहीं होगी। पुलिस ने बताया कि धापू देवी हर माह निशुल्क काउंटर से दवा लेने बांगड़ अस्पताल आती है।
एक तरफ पहली घटना के संबंध में रिपोर्ट में बताया कि 9 फरवरी की रात को उनके भाई बाबूलाल सोनी की मकान और दुकान का ताला तोड़ चोर अलमारी में रखे सोने-चांदी के गहने चुराकर ले गए। रिपोर्ट में बताया कि उनका भाई मुंबई में रहता है। एसएचओ तखतगढ़ भगाराम ने बताया- मामले में टीम गठित की।
सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र की मदद से नागौर जिले के बीटन (गोटन) हाल जोधपुर के पीपाड़ सिटी निवासी 23 साल के ओमप्रकाश पुत्र जोगाराम लौहार, नागौर के कुरडाया हाल बीटन(गोटन) निवासी 29 साल के किशोर पुत्र भगवानराम बावरी और ब्यावर के बलून्दा (आनन्दपुर कालू) हाल नागौर के बीटन (गोटन) निवासी 25 साल के कानाराम पुत्र पारसराम दत्तक पुत्र रमजीराम बावरी को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने चाणोद में चोरी की वारदात कबूल की।
आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में हेड कॉन्स्टेबल मोडाराम, फुसाराम, कॉन्स्टेबल नेमाराम, गणपतसिंह, श्रवण कुमार शामिल रहे। वहीं दूसरी घटना 29 फरवरी को लोडिया तालाब की पाल पर खड़ी गांव जाने वाली बस में बैठ गई। इस दौरान आए बदमाश ने झांसे में ले लिया था। टीपी नगर थाना पुलिस ने घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंच सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आरोपी की तलाश में
जुटी है।