
भीलवाडा (Bhilwara) जो अपना लक्ष्य बनाकर चलते हैं और मेहनत करते है, वे सफल होते हैं। सफलता के लिए कोशिश की कोई जगह नहीं होती. लोग प्रशंसा को अपनी सफलता मान लेते हैं, लेकिन वह सफलता नहीं है। यह बात जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशन के डिप्टी वर्ल्ड चेयरमैन मथुरा के एसपी चतुर्वेदी ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप मे जायंट्स वेल्फेयर फाउंडेशन फेड 9 का प्रांतीय अधिवेशन और अवार्ड समारोह को सम्बोधित करते हुए कही। इससे पुर्व संकल्प थीम पर आयोजित प्रांतीय अधिवेशन और अवार्ड समारोह का शुभारम्भ होटल हरिविलास में द्वीप प्रज्वलन व गणेश वंदना के साथ हुआ। समारोह की अध्यक्षता करते हुए जायंट्स के प्रदेशाध्यक्ष केएल गिल्होत्रा ने सभी का स्वागत करते हुए अपने कार्यकाल में प्रांत की अब तक की गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। सभी यूनिट डायरेक्टर ने अपनी अपनी यूनिट की रिपोर्ट पेश की। राष्ट्रीय कार्यकारिणी के स्पेशल कमेटी सदस्य सुरेंद्र जैन ने कहा कि जायंट्स शिक्षा, चिकित्सा, पर्यावरण व जीव दया के साथ अब ओर्गन डोनेशन पर फोकस कर रहा है। इस संबंध में जल्द ही राज्य सरकार से मिलकर आग्रह किया जायेगा कि ओर्गन डोनर की देह को राजकीय स्मान मिले। स्पेशल कमेटी सदस्य देवेंद्र गेलड़ा ने कहा कि सेवा कार्यों में जुनून चाहिए। आप सेवा और मेहनत से अपनी किस्मत भी बदल सकते हैं। संघर्ष में आदमी अकेला होता है, पर सफलता में दुनिया साथ होती है। विशेष अतिथि पूर्व डिस्ट्रिक्ट लायंस गवर्नर उदयपुर से संजय भंडारी ने कहा कि सेवा के पथ पर आगे बढ़ें। प्रतिदिन एक सेवा कार्य अवश्य करें। अहमदाबाद से आए समाजसेवी अश्विन सेठ ने कहा मैं आभारी हूँ कि जायंट्स सदस्यों से मिलने का मौका मिला। पूर्व प्रांतपाल दिलीप तोषनीवाल ने सेवा कार्यों पर जोर दिया। अतिथियों ने सेवा कार्यों के तहत लोगों को कम्बल वितरित किए। एक महिला को रोजगार के लिए सिलाई मशीन दी गई। सीए नवीन वागरेचा तथा मंजू पोखरना के संयोजन में हुए समारोह में वर्ष भर में पीड़ित मानवता की सेवा कार्यों के लिए अनेक सदस्यों को स्मानित किया गया। पवन अग्रवाल ने मधुर गीत सुना सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। एसएस गंभीर ने अपनी रचनाओं से सभी को गुदगुदाया। संचालन नवीन वागरेचा ने किया। इस अवसर पर सभी ग्रुपों के अध्यक्ष, प्रशासनिक निदेशक, विŸा निदेशक व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल
