राजसमंद (Rajsamand) श्री लालन ग्रुप राजसमंद द्वारा ग्रुप अध्यक्ष कुलदीप शर्मा की अध्यक्षता में एसीपी होटल में आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया जिसमे सभी सदस्यगणों द्वारा विस्तार से चर्चा का सभी को विभिन्न जिमेदारिया सोपी गई। बैठक में कार्यक्रम संयोजक तरुण साहू ने बताया कि हर वर्ष की भाटी इस वर्ष भी विशाल नवरात्र महोत्सव श्री द्वारकेश मेला ग्राउंड कांकरोली में भव्य डांडिया रास आयोजित करने का निर्णय लिया गया जिसमें इसके संबंध में आज लालन ग्रुप के कार्यकर्ताओं की चर्चा रखी गई जिसमें कुछ निर्णय लिए गए जिसमे पारंपरिक वेशभूषा में मर्यादित गरबा आयोजन होगा गरबा नृत्य भी भक्तिमय संगीतो के साथ हो फूहड़ गानों का पूर्णतया निषेध रहेगा एवं बुजुर्गों के बैठने की विशेष व्यवस्था भी रहेगी एवं पांडाल में सीसी टीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे पांडाल पर कार्यक्रम के प्रथम दिवस पर मां दुर्गा की भव्य आरती का कार्यक्रम रखा है जिसमे माता बहिनों के द्वारा बढ़चढ़ कर इस सामूहिक आरती के पश्चात कन्या पूजन रखा गया है ग्रुप उपाध्यक्ष महेश कोटवानी ने कहा की पांडाल और कार्यक्रम स्थल पर बिना कूपन प्रवेश निषेध रहेगा लेकिन कूपन फ्री में आयोजको के द्वारा वितरित किए जाएंगे कूपन से इनाम भी दिए जाएंगे । कूपन कार्यक्रम स्थल पर और सुगम स्थानों पर आयोजको द्वारा वितरित किए जाएंगे। बैठक में संरक्षक प्रहलाद थरपाल,प्रकाश चंद्र कोठारी , जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष भरत सिंह गोरवा, आयोजन कमेटी के भरत खत्री, उमेश कुमावत,जितेन्द्र पालीवाल,सुरेश चंद्र भाट,उदय गोपाल,पार्षद हेमंत रजक,हुकम चंद जोशी,कैलाश सनाध्य ,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष प्रवीण गोरवा,भेरू पालीवाल,रोहित कोठारी,कमलेश माली, अनिल बेहरिया,पीयूषी भट्ट,कृष्णा सोनी ,हरिओम सेन,लोकेश शर्मा ,सुरेंद्र रांकावट, राजकुमार,प्रदीप पालीवाल, गोपाल कुमावत, रतन लक्षकार, पवन राणा, देवेंद्र खटिक हरीश कुमावत सहित कई सदस्य गण उपस्थित रहे ।बैठक का संचालन संयोजक तरुण साहू ने किया ।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
