राजसमदं (Rajsamand) प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना एवं जिला खनिज फाउंडेशन की स्थापना के 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में तथा विश्व ओजोन दिवस के अवसर पर बाल निकेतन गांधी सेवा सदन सभागार प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी शिवकुमार व्यास की अध्यक्षता मे हुआ। प्रतियोगिता प्रभारी ताराचंद पूनिया, अजय सिंह शेखावत, डॉ. श्याम सुंदर पालीवाल के मार्गदर्शन में तीन चरणों में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में गीतांश पुर्बिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिस पर उसे पांच हजार रुपए का पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
