राजसमंद (Rajsamand) नाथद्वारा – द अंकुर बी.एड. महाविद्यालय में आज नवीन छात्रों के लिए अभिनवन कार्यक्रम एवं पूर्व छात्रों के लिए विदाई समारोह का भव्य आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था की अध्यक्ष वेणु कोशिक ने की, जबकि मुख्य अथिति निदेशक विपुल कौशिक विशिष्ट अतिथि के रूप में कोऑर्डिनेटर किरण कौशिक, प्राचार्य डॉ. प्रदीप पानेरी एवं प्रबंधक किशोर व्यास उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के छवि पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने आकर्षक एवं मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें नृत्य, गीत और नाट्य प्रस्तुतियां शामिल थीं। पूरे कार्यक्रम में नवागंतुक छात्रों के उत्साह और पूर्व छात्रों के विदाई क्षणों की भावनाएं स्पष्ट झलक रही थीं । कार्यक्रम के अंतर्गत भूतपूर्व छात्र संघ अध्यक्ष मानस एवं वर्तमान अध्यक्ष नीलकंठ माली का संस्था की ओर से स्वागत किया गया । महाविद्यालय के उत्कर्ष विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । अध्यक्ष वेणु कौशिक ने कहा कि समाज में सबसे बड़ा पद शिक्षक का होता है जो समाज का आधार स्तम्भ है, जो ज्ञान, संस्कार और जीवन मूल्यों की नीव रखता है । निदेशक विपुल कौशिक ने छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और विद्यार्थियों को कहा कि अनुशासन वह आधार है जिस पर जीवन की पूरी ईमारत खड़ी होती है यदि हमारे जीवन में अनुशासन है तो हर लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है । प्राचार्य डॉ. प्रदीप पानेरी ने पूर्व छात्रों को भावभीनी विदाई देते हुए कहा कि कॉलेज में विद्यार्थी समाज में ज्ञान और सेवा की मशाल बनकर चमकेंगे और यह सफ़र जीवन में नई उचाईयों तक पहुचेगा ।एवं नवीन विद्यार्थियों को अच्छे सद विचारों के संकल्प को एवं प्रभावी प्रशिक्षण को अपने जीवन में आत्मसात करने को कहा समारोह में सभी स्टाफ सदस्य एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने स्नेह भोज का आनंद लिया । सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी उपनिषद समूह के प्रभारी डॉ. लीना पालीवाल एवं शैलेश गुर्जर द्वारा की गई एवं कार्यक्रम की सम्पूर्ण व्यवस्था प्रबंधक किशोर व्यास, तुलसीराम व्यास, कुन्दन बंसल द्वारा की गई। कार्यक्रम का संयोजक छात्रा अध्यापिका विशाखा दूरिया और सृष्टि दाधीच ने किया।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
