जैसलमेर (Jaisalmer) जिले में बच्चों को कृमि संक्रमण से बचाने के लिए राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय, लोहार वास में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेंद्र कुमार पालीवाल द्वारा विद्यालय की बालिकाओं को एल्बेंडाजोल गोली खिलाकर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के उपस्थित सभी बच्चों को कृमि संक्रमण से मुक्ति के लिए एल्बेंडाजोल गोली खिलाई गई डॉ पालीवाल ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि कृमि संक्रमण से बच्चों के शरीर व दिमाग का संपूर्ण विकास नहीं हो पता है। कुपोषण और खून की कमी होती है व हमेशा थकावट रहती है। डिवार्मिंग की दवाई लेने से कृमि रोग से मुक्ति हो जाएगी उन्होंने बताया कि कृमि संक्रमण से मुक्ति हेतु डी वार्मिंग की दवाई लेना आवश्यक है। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ( परिवार कल्याण) डॉ एम डी सोनी ने बताया कि कृमि नियंत्रण की दवाई का कोई साइड इफेक्ट नहीं है। उन्होंने दवाई लेने की तथा हाथ धोने की विधि के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि ऐसे लक्षित बच्चे जो आज शुक्रवार को बीमार होने, अनुपस्थित रहने या अन्य किसी कारण से उक्त दवा से वंचित रह जाएंगे उन्हें कृमि नियंत्रण औषधि एल्बेंडाजोल आगामी दिनांक 29 अगस्त 2025 को मोप अप दिवस पर दी जावेगी।डॉ सोनी ने बताया कि जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर एक वर्ष से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों एवं किशोरो को स्कूलों। आंगनबाड़ी केंद्रों व कॉलेजों के माध्यम से एल्बेंडाजोल गोली खिलाई जा रही है राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के शुभारंभ कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालय के शिक्षक गण प्रयाग सिंह भाटी, ममता, नरेश , जिला कार्यक्रम समन्वयक उमेश आचार्य, उमेश पारीक, एएसओ केशरी चंद , कनिष्ठ सहायक मयंक शुक्ला, अक्षय कल्ला, राई देवी,दिनेश कुमार एवं चिकित्सा विभाग के कार्मिक उपस्थित थे।
रिपोर्ट -कपिल डांगरा