बाड़मेर-जैसलमेर के पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता कर्नल सोनाराम (Colonel Sonaram) चौधरी का शुक्रवार को उनके पैतृक गांव जैसलमेर के मोहनगढ़ में अंतिम संस्कार हुआ। पैतृक मकान में परिजनों समेत पत्नी विमला चौधरी ने श्रद्धांजलि देकर अंतिम विदाई दी। इस दौरान मोहनगढ़ के बाजार बंद रहे।
गुरुवार रात कर्नल सोनाराम चौधरी का शव बाड़मेर से मोहनगढ़ लाया गया। जहां शुक्रवार सुबह परिजन व ग्रामीणों समेत कई नेताओं और जनप्रतिनिधिओं ने श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर मंत्री केके विश्नोई 2 घंटे देरी से पहुंचे। मोहनगढ़ में कर्नल सोनाराम चौधरी को श्रद्धांजलि देने वालों में सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल, पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी, पूर्व मंत्री सालेह मोहम्मद, रूपाराम धनदेव, गफूर अहमद, शमा बानो, बाड़मेर विधायक प्रियंका चौधरी, पूर्व मंत्री व बायतु विधायक हरीश चौधरी, पूर्व मंत्री कैलाश चौधरी, पूर्व जिला प्रमुख अंजना मेघवाल समेत सैकड़ों की संख्या में लोगों का जमावड़ा रहा।
रिपोर्ट कपिल डांगरा