Ek Chatur Naar का Teaser हुआ Out, कॉमेडी ड्रामा से भरपूर इस फिल्म की कहानी क्या होगी खास ?

2 Min Read
Ek Chatur Naar का Teaser हुआ Out, कॉमेडी ड्रामा से भरपूर इस फिल्म की कहानी क्या होगी खास ? 3

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या खोसला (Divya khossla) और नील नितिन देशमुख (Neil Nitin Mukesh) इन दिनों अपनी फिल्म एक चतुर नारी (Ek Chatur Naar) को लेकर सुर्खियों में चल रहे है। हालही में इस फिल्म का टीज़र रिलीज कर दिया गया है। जिसमे एक बार फिर एक्ट्रेस दिव्या खोसला का एक अलग अनोखा अंदाज हमे देखने को मिला है। फिल्म को उमेश शुक्ला ने डायरेक्ट किया है। फिल्म का निर्माण टी-सीरीज ने किया है।

क्या कुछ है टीज़र में ख़ास ?

टीजर की शुरुआत एक वॉइस ओवर से होती है। पूरे टीजर में वॉइस ओवर ही सुनाई देता है और दिखाई देता है नील नितिन मुकेश और दिव्या खोसला के बीच जारी शह-मात का खेल। वॉइस ओवर में कहा जाता है, शहर की भीड़ में हर कोई लगता है कॉमन, पर हुजूर किसी की होती है जलेबी जैसी चाल, किसी के पास होता है चूना लगाने का कमाल, इरादे अगर नवाबी हो तो किसकी क्या मजाल, ये खेल ही ऐसा है बाबू, जिसमें बेगम और बादशाह दोनों हैं किस्मत के गुलाम। देखना दिलचस्प रहने वाला है कि ये चतुर नारी क्या कुछ कमाल दिखा पाएगी।

मेकर्स ने किया शेयर

एक चतुर नारी को साझा करते हुए टी-सीरीज ने लिखा, ‘नागिन का बवाल या नेवले का शिकार इनमें चतुर है कौन? जबकि दिव्या खोसला ने टीजर को शेयर करने के साथ ही लिखा ना चाल सीधी और ना इरादे आम, टीजर से पता चलता है कि फिल्म में दिव्या और नील अपनी-अपनी चाल से एक-दूसरे को फंसाते और मात देने का प्रयास करते नजर आएंगे। मेकर्स दवारा इस टीज़र को फैंस जमकर प्यार दे रहे है साथ ही इस फिल्म को अब हो गए है बेसब्र। उमेश शुक्ला डायरेक्ट यह फिल्म 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। यह फिल्म एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है। जहाँ नील नितिन देशमुख और दिव्या खोसला लीड रोल में है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version