
पाली। सिक्किम के राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर (Om Prakash Mathur) मंगलवार को जिले के देसूरी तहसील के गुडामांगलियान पहुंचे। यहां उन्होंने विष्णु महायज्ञ की पूर्ण आहुति महोत्सव में भाग लिया। इस अवसर पर विष्णु महायज्ञ समिति के सदस्यों द्वारा माला व साफा पहना कर स्वागत किया गया। विष्णु महायज्ञ में यज्ञ वेदी पर पूर्ण आहुति दी। वहां मौजूद जनसभा को संबोधित करते हुए माथुर ने कहा की विष्णु महायज्ञ एक दुर्लभ यज्ञ है गोड़वाड़ की धरा पर कई वर्षों पश्चात यह पहला विष्णु यज्ञ हो रहा है। उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि इसमें शामिल हुआ।
उन्होंने अभी हाल ही में हुए महाकुंभ की महिमा के बारे में बताया कि जननी जन्मभूमि स्वर्ग से भी महान है। उन्होंने उपस्थित संत समुदाय के दर्शन दुर्लभ बताते हुए संत समुदाय का बखान किया कार्यक्रम में माथुर द्वारा विष्णु महायज्ञ के विभिन्न बोलियां में भाग लेने वाले भामाशाहों का तिलक, दुपट्टा व साफ़ा पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर उपस्थित विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी एवं जन समुदाय का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान पूर्व सांसद पुष्प जैन एवं महेन्द्रसिंहजी महाराज व संन्तजन व अन्य गणमान्य जन व आमजन मौजूद रहे।
रिपोर्ट – बाबूलाल पंवार