बाड़मेर (Barmer) जिले के गडरारोड़ कस्बे के मैन बाजार क्षेत्र में बुधवार रात सनसनीखेज डकैती की वारदात सामने आई। बदमाशों ने मेडिकल व्यापारी उत्तमचंद भूतड़ा के घर धावा बोलकर करीब 40 किलो चांदी, 35 तोला सोना और 5 लाख रुपये नकद सहित करीब एक करोड़ रुपये का माल लूट लिया।
डकैतों ने घर में सो रहे वृद्ध दंपति और एक युवती के हाथ-पांव बांधकर, मुंह पर टेप चिपका दिया। इस दौरान आरोपियों ने परिवार के 10 महीने के मासूम बच्चे पर पिस्तौल तानकर दहशत फैलाई। इसके बाद सभी आभूषण और नकदी समेटकर फरार हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने बदमाशों की तलाश के लिए नाकाबंदी कर दी है।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
