(Rajsamand) जलझूलनी एकादशी के मौके पर प्रदेश में लगने वाले मेलों में दूसरा सबसे बड़ा मेला है गड़बोर में चारभुजा नाथ का मेला। आज इस मेले के दौरान चारभुजा में श्रद्धालुओं की भारी रेलम पेल रही। सुबह मंदिर में महाआरती के बाद नियत समय पर सोने की पालकी में विराजित का ठाकुर जी की शाही सवारी निकाली गई। इस मौके पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे जिन्होंने ठाकुर जी को गुलाल डालकर धोग लगाया। शोभा यात्रा में हाथी,घोड़े, झाँकिया,मंदिर की पलटन और हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। ठाकुर जी को झूला झूलने का श्रद्धांलुओं में इतना उत्साह देखा गया कि पूरा कस्बा गुलाल से लाल हो गया। सुरक्षा के लिहाज से मंदिर के पास पुलिस ने अस्थाई कंट्रोल रूम बनाया है। कस्बे में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाकर निगरानी रखी जा रही है। वही सात थानाधिकारियों सहित पर्याप्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है।नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए यह शाही सवारी दूध दलाई पहुंची। जहां कुछ समय ठाकुर जी को विश्राम करने के बाद झील में स्नान कराया गया। स्नान के बाद आरती का कम चला और उसके बाद रजत वैवाण मैं विराजित कर शाही सवारी फिर से मंदिर पहुंची जहां संध्या आरती के दर्शन खुले। संध्या आरती के दर्शनों के साथ ही या मेला संपन्न हुआ।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
