राजसमंद नगर क्षेत्र में हाल ही में हुई अतिवृष्टि के चलते कई इलाकों में उत्पन्न जलभराव की समस्या को गंभीरता से लेते हुए राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी (Deepti Maheshwari) ने बुधवार (16 जुलाई, 2025) को 60 फीट रोड स्थित पानी की टंकी से लेकर सर्किल तक प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्थानीय नागरिकों से संवाद करते हुए समस्या की गंभीरता को समझा और त्वरित समाधान की दिशा में कार्यवाही की।
विधायक माहेश्वरी ने मौके पर ही नगर परिषद आयुक्त ब्रजेश राय एवं PWD के अधिशाषी अभियंता हीरालाल सालवी को सड़क की ढलान, संरचनात्मक सुधार और जल निकासी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर परिषद को 24 घंटे के भीतर जल निकासी सुनिश्चित कर जलभराव को पूरी तरह साफ करने का आदेश दिया। इस दौरान कॉलोनीवासी, पार्षद मांगीलाल टॉक मौजूद थे। वही, विधायक माहेश्वरी के निर्देश पर नगर परिषद ने तत्परता से कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत