Bagoda। बागोड़ा पुलिस ने चोर गैंग के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर एक दर्जन गांवों में हुई चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश किया है। वही फरार मुख्य आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस निरीक्षक हुकमाराम ने बताया कि जोधपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार के द्वारा रेंज में संपत्ति सम्बधी अपराध की रोकथाम एवं प्रकरणों में वांछित अभियुक्तगणों के विरुद्ध मिशन मदमर्दन के तहत “ऑपरेशन खुलासा” में जालोर जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द्र यादव के निर्देशानुसार जिले में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों एवं प्रकरणों में वांछित नकबजनों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत जालोर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोटाराम गोदारा एवं भीनमाल वृताधिकारी अन्नराज सिंह के निकटतम सुपरविजन में बागोड़ा पुलिस थाना निरीक्षक मन हुकमाराम के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा थाना हल्का क्षेत्र के करीब एक दर्जन वारदातों का खुलासा कर प्रकरण संख्या 84/2025 धारा 313 (4) 305 (ए) बीएनएस 2023 में अभियुक्त रुपसिंह पुत्र बलवन्तसिंह जाति राजपुत उम्र 21 वर्ष निवासी बोरली जीवाणियों की ढाणी पुलिस थाना गुडामालानी, मनोज पुत्र बुदराम जाति बिश्नोई उम्र 20 साल निवासी जुगताणियो की ढाणी आलपुरा पुलिस थाना गुडामालाणी व कमलेश कुमार पुत्र लाधुराम जाति बिश्नोई उम्र 25 साल निवासी अणदाणियों की बेरी राणासर खुर्द थाना रागेश्वरी नगर जिला बाडमेर को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों से माल मशरुका की बरामदगी व अन्य चोरी के प्रकरणों में पूछताछ व अनुसंधान जारी है। उपरोक्त वारदात में शरीक मुख्य आरोपी कृष्णकुमार पुत्र उदाराम जाति माली निवासी मेड़ा पुरोहितान पुलिस थाना बागोड़ा जिला जालोर जो फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।
वारदातों का खुलासा
बागोड़ा कस्बे के नांदिया गांव में मोटर रिवाईडिंग दुकान, जुनी बाली में मोटर रिवाइंडिंग दुकान में नकबजनी की वारदात को अंजाम दिया है। इसी प्रकार लाखणी में मोटर रिवाईडिंग दुकान में नकबजनी और बाड़मेर जिला के गुड़ामालानी पुलिस थानांतर्गत भेडाणा गांव में ज्वैलरी की दुकान में चोरी का प्रयास, पुलिस थाना धोरीमना अंतर्गत शोभाला में मोटर रिवाईडिंग दुकान में नकबजनी, रामजी का गोल पुलिस थाना गुड़ामालानी में मोटर रिवाईडिंग दुकान में नकबजनी, गांव गोलिया जेतमाल, पीएस गुड़ामालानी में मोटर रिवाईडिंग दुकान में नकबजनी की वारदातें कबुली गई है।
ऐसे करते थे चोरी की वारदातें
आरोपियों द्वारा दिन के समय स्विफ्ट कार से मोटर रिवाईडिंग व ज्वैलरी की दुकानों की रैकी कर रात्रि के समय कार से नकबजनी करना व घटना से पूर्व मोबाईल फोन बंद कर घटना कारित करते थे।
पुलिस कार्रवाई टीम में यह रहे शामिल
हैंड कानिस्टेबल राजुराम, हैंड कानिस्टेबल डुंगरा राम, हैंड कानिस्टेबल हरीशकुमार, कानिस्टेबल रमेश कुमार, प्रभूराम, कृष्ण कुमार, बाबुराम, भैराराम, नरसीराम पुलिस थाना बागोड़ा व किशनलाल कानिस्टेबल साईबर सैल जालोर तथा राजूराम हैड कानिस्टेबल की विशेष भूमिका रही।
रिपोर्ट – रिड़मलदान राव