राजसमंद (Rajsamand) के पास स्थित गांव मुंडोल में 10 फीट लंबा अजगर नजर आया। विशाल अजगर को देखकर ग्रामीणों के घबरा गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। इस दौरान वन विभाग की टीम राजसमंद रेंजर सत्यानंद गरासिया, पिंटू लाल कुमावत, लादुराम शर्मा, पन्नालाल कुमावत ने बताया कि इस सीजन में 30 से 40 अजगर पकड़ चुके हैं। वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़कर एक बोरे में बंद किया। इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। रेस्क्यू टीम के अनुसार इन दिनों बारिश का मौसम होने से अजगर के बिलों में पानी भर जाता है और ये बाहर निकलकर आबादी की तरफ चले आते हैं। वन विभाग के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर इस अजगर को बोरे में बंद कर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया है।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत