पाली (Pali) जिला पुलिस अधीक्षक पाली चूनाराम जाट के निर्देश से डीएसटी टीम प्रभारी सोहन लाल जाखड उ.नि की सूचना पर पाली के सुमेरपुर में जिला पुलिस टीम व रसद विभाग टीम द्वारा एक फैक्ट्री की आकस्मिक चैकिंग की गई। चैकिंग में भारी मात्रा में विभिन्न ब्रॉड का नकली घी, नकली घी बनाने हेतु प्रयुक्त किया जाने वाला पॉम ऑयल, तथा नकली घी बनाने के उपकरण एवं अमूल, सरस, नोवा, कृष्णा, गजानंद ब्रांड के घी के पैकिंग के कार्टून, पम्पलेट, रिपर बरामद किए गए।
संयुक्त टीम द्वारा नकली घी बरामद किया गया जिसकी रसद विभाग के अधिकारियों द्वारा सैंपलिंग ली गई। आकस्मिक चैकिंग के दौरान नकली घी बनाने वाले आरोपी को दस्तयाब किया गया। दस्तयाब आरोपी से सघन पूछताछ जारी है जिससे नकली घी के बड़े रेकेट का पता लगने की संभावना है। पाली जिला पुलिस अधीक्षक ने पुनः बताया कि नकली खाद्य पदार्थ के विरूद्ध अभियान निरंतर जारी रहेगा।
रिपोर्ट – बाबूलाल पंवार