Bhool Chuk Maaf Teaser : शादी की रस्मों से परेशान हुए Rajkumar Rao, टीज़र देख नहीं रुकेगी हंसी

2 Min Read

राजकुमार राव (Rajkumar Rao) और वामिका गब्बी (Vamika Gabbi) की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘भूल चूक माफ’ का टीजर रिलीज हो चूका है। रोमांटिक ड्रामा इस फिल्म में राजकुमार राव का एक अलग अंदाज हमें देखने को मिला है। स्त्री 2 के बाद अब एक्टर जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भूल चूक माफ’ में नजर आएंगे। क्या कुछ है ख़ास उनकी इस फिल्म में चलिए जानतें हैं।

रस्में खत्म होने का नाम नहीं ले रहीं

राजकुमर राव और वामिका गब्बी की लव स्टोरी जैसे-तैसे शादी तक पहुँचती है। लेकिन इस शादी में कुछ ऐसा झोल है जिसे देख के फैंस की हंसी रुकने का नाम नहीं लेगी। दरअसल टीज़र में हमे देखने मिला कि राजकुमार राव की हल्दी हो रही है लेकिन यह हल्दी खत्म होने का नाम नहीं लेती है। परिवार वाले सारे मिलकर इन दोनों की शादी की डेट फ़ाइनल करते हैं। जहाँ उन्होंने 29 को हल्दी और 30 को शादी रखी थी। लेकिन जब भी एक्टर सो कर उठतें है 29 की हल्दी ही चल रही होती है। अब क्या है पूरी कहानी का सच यह तो देखने का बाद ही पता चलेगा।

कब होगी फिल्म रिलीज़

टीज़र को देखने के बाद फैंस का मिक्स रिस्पांस सामने आ रहा है। ‘स्त्री 2’ के प्रड्यूसर दिनेश विजान एक बार फिर से राजकुमार राव के साथ अपने दर्शकों का दिल जीतने आ रहे हैं। जो ऑडियंस के दिलों पर हर तरह से राज करेगी। बता दें कि मैडॉक फिल्म्स की ‘भूल चूक माफ’ इसी साल 10 अप्रैल 2025 को रिलीज होने जा रही है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version