थिएटरों में गूंजा ‘छावा’ का शोर, बॉक्स ऑफिस पर Vicky Kaushal का जलवा

Varsha Mishra
2 Min Read

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) इन दिनों अपनी फिल्म छावा को लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। इस फिल्म में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में हैं वही एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना येसुबाई भोसले के किरदार में हैं। छावा यह फिल्म ने 14 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। लेकिन, महज चार दिनों के अंदर ही बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने सारे रेकॉर्डस तोड़ दिए हैं।

चार दिन में हुई फिल्म की इतनी कमाई

छावा ने रिलीज़ के पहले दिन में 31. 5 करोड़ की कमाई कर ली है। दूसरे दिन इस फिल्म ने 37 करोड़ कमाए। तीसरी दिन में इस फिल्म ने 48.5 करोड़ की कमाई की वही अब फिल्म के चौथे दिन के कलेक्शन भी सामने आ गए हैं। फिल्म ने चौथे दिन पर 24.10 करोड़ की कमाई कर ली है। लागतार बॉक्स ऑफिस पर छावा का जलवा बरकरार है। फिल्म छावा के बजट पर बात की जाए तो यह फिल्म 130 करोड़ के बजट में बनी है और यह फिल्म ने चार दिन में ही बजट जितनी कमाई कर ली है।

क्या छावा है विक्की की हिट फिल्मों के लिस्ट में शामिल

फिल्म छावा साल 2025 की सबसे बड़ी ओपनर के साथ विक्की कौशल के करियर की भी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म है। छावा विक्की के करियर की हिट फिल्मों में शामिल है। राजी, उरी द सर्जिकल स्ट्राइक और अब छावा ने विक्की के स्टारडम में भी चार चाँद लगा दिया है। आपको बता दें, इस फिल्म में रश्मिका, विक्की के अलावा अक्षय खन्ना विनीत कुमार जैसे कई कलाकार नजर आए हैं।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version