राजसमंद (Rajsamand) बच्चो एवं किशोर – किशोरियों को सर्वांगीण विकास के लिये एक निश्चित समय अंतराल में कृमि मुक्ति की दवा लेना जरूरी है जिससे उनके पोषण स्तर, संज्ञानात्मक विकास और समग्र जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाया जा सके। ये जानकारी जिला कलक्टर अरूण हसीजा (Arun Haseja) ने अपने उद्बोधन में बालकृष्ण उच्च माध्यमिक विद्यालय कांकरोली में आयोजित राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के जिला स्तरीय शुभारंभ में बतौर मुख्य अतिथी वहां उपस्थित विद्यालयी बच्चो एवं किशोरियों को दी।
उन्होंने बताया कि शरीर में कृमि परजीवी के रूप में रहता है जिसके कारण बच्चे एवं किशोर – किशोरियां जो भी पोषक तत्व शरीर में भोजन एवं अन्य माध्यम से जाते है उनको खा जाते है और बच्चो के शरीर में पोषक तत्वो की कमी हो जाती है। उन्होंने बच्चो से व्यक्तिगत स्वच्छता रखने तथा समय समय पर हाथ धोने को आदत में लाने के लिये कहा। उन्होंने बड़ी उम्र के किशोर – किशोरियों से आव्हान किया कि आपके घर के साथ – साथ मौहल्ले में भी पता करें तथा कोई भी 1 वर्ष से 19 वर्ष के बच्चे व किशोर – किशोरियां ना छूटे इसके लिये सभी को कृमि मुक्ति की दवा दिलाने में सहयोग करें।
उन्होंने किशोर – किशोरीयो से नशे से दूर रहने तथा जिले में शीघ्र ही शुरू हो रहे नशा मुक्ति अभियान में बढ़ – चढ़ कर भाग लेने के लिये प्रेरीत किया। उन्होंने कहा की बच्चे और युवा ही देश का भविष्य है और नशे के प्रति शीघ्र आकर्षित होने के कारण वो जल्दी नशे के गिरफ्त में आ जाते है और एक बार नशे की लत हो जाने पर छूटने में बहुत कठीनाई आती है। इसलिये नशे से होने वाले दूष्प्रभावो को लेकर युवाओं को जागरूक करना आवश्यक है, उन्होंने बताया कि जिले में युवाओं को लेकर जल्दी ही नशामुक्ति अभियान को संचालित किया जायेगा।
कार्यक्रम में सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने कृमि मुक्ति दिवस के महत्व के बारे में जानकारी दी तथा बताया कि कृमि के कारण खून की कमी , कुपोषण, भूख न लगना, कमजोरी औ बैचेनी, पेट में दर्द, जी मिचलाना, उल्टी और दस्त, वजन में कमी जैसी गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है इसलिये कृमि संक्रमण से मुक्ति के लिये दवा खिलाई जाती है। उन्होंने बताया कि हो सकता है कि कृमि संक्रमण के प्रभाव तुरंत दिखाई ना दे वे बच्चो के स्वस्थ्य, शिक्षा और संपूर्ण विकास को लम्बे समय तक नुकसान पहुंचा सकते है। कृमि नियंत्रण की दवाई एल्बेंडाजॉल कृमि नियंत्रण की रोकथाम करती है। इससे पूर्व जिला कलक्टर ने विद्यालय के बालको को कृमि नाशक एल्बंडाजॉल की दवा खिलाकर जिला स्तर पर कृमि मुक्ति दिवस का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी आर.के जिला चिकित्सालय डॉ रमेश रजक, डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ महेन्द्र सिंह खंगारोत, सिटी डिस्पेंसरी के चिकित्सा अधिकारी डॉ राधेश्याम कुमावत, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा विद्यालयी स्टॉफ उपस्थित था। कार्यक्रम के शुरूआत में प्रधानाचार्य प्रमोद पालीवाल ने पुष्पगुच्छ, ईकलाई पहनाकर जिला कलक्टर एवं अन्य अतिथीयों का स्वागत अभिनन्दन किया। कार्यक्रम में सभी अतिथीयों का आभार प्रधानाचार्य प्रमोद पालीवाल ने व्यक्त किया।
रिपोर्ट -नरेंद्र सिंह खंगारोत