
Gudamalani। बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी थाना क्षेत्र के बारासन गांव की एक महिला के खेत से 15 पाइप व 15 नौजल चोरी हो गए उसको लेकर के महिला मीरा देवी बिश्नोई आरोपी नवाराम व जैसाराम के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज करवाने को लेकर 12 दिन से गुड़ामालानी थाना व डिप्टी ऑफिस के चक्कर काट रही है लेकिन उनका मुकदमा दर्ज नहीं किया जा रहा है वही महिला ने आरोप लगाया है की पुलिस वाले आरोपियों से पैसे लेकर हमें धमकाते है लेकिन गरीब लोगों की नहीं सुनते है ऐसे मे महिला को न्याय मिल रहा है महिला पुलिस प्रशासन से न्याय की मांग कर रही है।
रिपोर्ट भीमाराम गोयल