
जैसलमेर। आमजन की परिवेदनाओं की सुनवाई और उनके शीघ्र समाधान के लिए जिले की सभी ग्राम पंचायतों में गुरुवार को ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की गई। ग्राम पंचायत फतेहगढ़ में जिला कलक्टर प्रतापसिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला कलक्टर सिंह ने जनसुनवाई में आए परिवादियों की समस्याएं सुनी और उनके शीघ्र निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
साथ ही, कई मामलों में कार्रवाई करते हुए उन्होंने मौके पर ही पीड़ितों को राहत भी दिलाई। जिला कलक्टर श्री सिंह ने ग्रामीण क्षेत्रों से आए सभी फरियादियों को विश्वास दिलाया की उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा।जनसुनवाई में लोगों ने पानी, बिजली, सड़क सहित अन्य आमजन से जुड़ी समस्याएं रखी। इस दौरान जिला कलक्टर ने फतेहगढ़ में आयोजित फार्मर रजिस्ट्री शिविर का अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिला कलक्टर ने शिविर में उपस्थित किसानों से बातचीत कर डिजिटल पंजीकरण प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली एवं अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी किसान को योजना का लाभ लेने में कोई कठिनाई न हो। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी श्रीमती शिवा जोशी, विकास अधिकारी श्री कैलाशकुमार, तहसीलदार श्री शिवप्रसाद शर्मा सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट कपिल डांगरा