सोजत। सोजत रोड थानांतर्गत माण्डा गोलाई के पास एक पिकअप केम्पर गाड़ी कोई प्रसादी कार्यक्रम में सोजत रोड से वोपारी जाते समय अचानक गाय आ जाने से असन्तुलित होकर पलट गई। जिसमे एक महिला समेत 7 जने घायल हो गए,जिन्हें सोजत रोड राजकीय चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार करवाने के दौरान 4 को आगे रेफर किया गया। दोको मामुली आई चोटे व एक का सोजत रोड के राजकीय चिकित्सालय में उपचार है जारी।
रिपोर्ट – बाबूलाल पंवार