विक्की कौशल (Vicky Kaushal) रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) स्टारर फिल्म “छावा”( Chhaava) इन दिनों सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं। एक्टर की ये फिल्म कल यानि 14 फरवरी को छावा दिवस के दिन रिलीज़ होगी। हालही में इस फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। इस फिल्म में विक्की से फैंस को बेहद उम्मीदें हैं। दावा किया जा रहा है ये फिल्म सिनेमाघरों में हिट साबित होगी। अब इस फिल्म की एडवांस बुकिंग के कुछ आंकड़े भी सामने आ गए हैं।
इतनी बिकी फिल्म की टिकटें रिकॉर्ड्स
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की यह फिल्म पीरियड ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म के अभी तक 2 लाख टिकटें बिक चुकें हैं। हालांकि फिल्म के रिलीज़ में अभी भी पूरा एक दिन बचा हुआ हैं। जिस तरह से एडवांस बुकिंग के आंकड़े सामने आ रहे हैं फिल्म पहले दिन पर 18 – 20 करोड़ का कलेक्शन कर सकती हैं। फिल्म छावा दमदार ओपनिंग के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर अपना छाप छोड़ने में कामयाब रहेगी।
कितने करोड़ के बजट में बनी फिल्म
फिल्म छावा को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है। फिल्म 130 करोड़ के बजट बनकर तैयार हुई है। इस फिल्म में विक्की कौशल छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज के किरदार में हैं। वही रश्मिका महारानी येसुबाई के किरदार में नजर आएँगी। यह फिल्म सिर्फ हिंदी वर्जन में रिलीज़ हो रही है। लेकिन इसे आप 2डी के अलावा IMAX, 4DX और ICE फॉर्मेट में देख सकते हैं। मजेदार बात ये है कि फिल्म की एडवांस बुकिंग सिर्फ 2डी में शुरू हुई है।