
बाड़मेर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में बीती रात एक युवक ने इंस्टाग्राम लाइव (Instagram Live) पर आकर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। बाड़मेर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसराम बॉस ने जानकारी देते हुए बताया कि पढ़ाई के साथ मोबाइल की दुकान पर काम करने वाला युवक प्रवीण कुमार पुत्र दयाल राम निवासी नेहरू नगर बाड़मेर ने अपने मकान में इंस्टाग्राम पर लाइव आकर आत्महत्या करने की बात कही उसके बाद फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने की सूचना मिली थी।
वीडियो से जानकारी मिलने के बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी। लेकिन उससे पहले ही युवक ने आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतार कर जिला अस्पताल की मोर्चरी मे रखवाया।मृतक के परिजनों ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि प्रवीण कुमार के एक लड़की के साथ संबंध थे और उसी को ही इंस्टाग्राम पर आत्महत्या करने का वीडियो भेजा था जिसके बाद बालिका ने प्रवीण को बचाने के लिए भरत कुमार नामक युवक को उसके घर भेजा था लेकिन उससे पहले वह आत्महत्या कर चुका था पुलिस परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है वहीं मृतक के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सुपुर्द किया जाएगा।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल