
थार नगरी बाड़मेर (Barmer) के रामसर थाना क्षेत्र में भारतमाला हाईवे पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में स्कॉर्पियो में सवार 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलते ही 108 एंबुलेंस व स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को 108 एम्बुलेंस व निजी वाहनों की सहायता से बाड़मेर मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।हादसे की सूचना पर जिला अस्पताल में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद कोतवाली थाना पुलिस भी कानून व्यवस्था के मद्देनजर जिला अस्पताल पहुची।
कोतवाली थानाधिकारी बलभद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सेहलाऊ में एक सामाजिक बैठक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बाड़मेर से 7 लोग स्कॉर्पियो में सवार होकर सेहलाऊ की तरफ जा रहे थे इस दौरान भारतमाला रोड पर अचानक अनियंत्रित होकर स्कॉर्पियो गाड़ी पलट गई हादसे में स्कॉर्पियो में सवार 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको 108 एंबुलेंस व निजी वाहनों से बाड़मेर जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका उपचार चल रहा है।घायलों में तीन लोग मुस्लिम समाज के धर्म गुरु भी शामिल हैं। वही चिकित्सकों की टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों की सिटी स्कैन जांच करवा कर ईलाज शुरू किया है।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल