
पाली ज़िले के मारवाड़ जंक्शन के आऊवा ग्राम में स्कूल के पीछे रहवासी मकानों के बाड़ों में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग से 1 भैंस जलकर राख हो गई, जबकि 2 अन्य मवेशी झुलस गए। बाड़े में रखा चारा और घरेलू सामान पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया। सूचना मिलने पर मारवाड़ जंक्शन थाना पुलिस एवं उपखंड प्रशासन मौके पर पहुंचे। स्थानीय ग्रामीणों ने टैंकरों की मदद से आग बुझाने की कोशिश की। सूचना देने के बावजूद अग्निशमन वाहन समय पर नहीं पहुंचा, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश रहा। वही, घटना स्थल पर सैकड़ों ग्रामीण इकट्ठा हो गए, जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आग के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका, प्रशासन जांच में जुटा है।
रिपोर्ट – बाबूलाल पंवार