सोजत रोड (Sojat Road) थाना क्षेत्र में बुधवार को हुई घटना में रिसाणीया निवासी 73 वर्षीय रतनाराम सीरवी ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि उनके परिचित बिलावास निवासी चंदूराम सीरवी उनके घर आया और कहा कि आपकी बेटा का रिश्ता करवा देता हूं। इस बहाने वह उन्हें अपने साथ ले गया। पाचुन्डा रास्ते में सुनसान जगह पर चंदूराम ने चाकू दिखाकर तीन तोले का सोने का फूल छीन लिया और जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद पीड़ित बुजुर्ग सोजत रोड पुलिस थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाने पुलिस को रिपर्ट दी।
रिपोर्ट – बाबूलाल पंवार