भीलवाड़ा (Bhilwara) पूर्व मुख्यमंत्री व स्व. शिवचरण माथुर एवं स्वतंत्रता सेनानी स्व. सुशीला देवी माथुर की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम तथा श्री शिवचरण माथुर विकास एवं सेवा संस्थान कार्यालय के लोकार्पण समारोह आगामी 8 अक्टूबर को माण्डलगढ़ उपखण्ड के भार जी का खेडा में होगा। तैयारियों के लिए संस्थान के अध्यक्ष वंदना माथुर व संस्थान सचिव विभा माथुर ने क्षेत्र के धामनियां, थल कलाँ, काछोला, सरथला, झँझोला का दौरा किया। संस्थान अध्यक्ष वंदना माथुर ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्व. शिवचरण माथुर जी ने राजस्थान सहित माण्डलगढ़ विधानसभा में सदैव जनसेवा को सर्वाेपरी रखते हुए माण्डलगढ़ क्षेत्र के विकास और उन्नति को प्राथमिकता में रखा था और हमारा संस्थान लगातार उनके पदचिन्हों पर चलते हुए क्षेत्र के विकास के लिए प्रयासरत है। ग्रामीणों व कार्यकर्ताओं से मिलकर कार्यक्रम में आने का न्योता दिया। जगह जगह कार्यकर्ताओ ने वंदना माथुर व विभा माथुर का स्वागत किया।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल