सांडेराव में प्रजापति कुंभकार समाज का तृतीय सामुहिक विवाह समारोह 11 फरवरी को श्री श्रीयादे सेवा समिति एवं चौताला भीम रा परगना बिरामी के तत्वावधान में श्रीयादे मंदिर परिसर बिरामी में आयोजित होगा। सामूहिक विवाह समारोह को लेकर समाजबंधु तैयारियों में लगे हुए है। समिति के कोषाध्यक्ष हंसाराम सांड़ेराव व महामंत्री जोधाराम खागडी ने संयुक्त रूप से जानकारी दी।
सामूहिक विवाह समारोह को लेकर समाजबंधुओं ने सभी 11 जोड़ों के परिजनों की उपस्थिति में रविवार को श्रीयादे मंदिर परिसर बिरामी में पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रों उच्चारण के साथ व महिलाओं ने मंगल गीतों के साथ सावे लिखे गए।
इस दौरान समाज बंधुओं के साथ सामूहिक विवाह समिति के सदस्यों ने वर-वधु पक्ष के परिजनों का स्वागत कर शुभकामनाएं दी। दीपाराम, भीकाराम, डुंगाराम, उमाराम, हंसाराम, च॔पालाल, मांगीलाल, घीसाराम, तगाराम, वरदाराम, गणेशमल, पेमाराम, नेमाराम, छोगाराम, फुलाराम, संग्रामराम सहित आस-पास क्षेत्र के बड़ी संख्या में समाज बंध उपस्थित थे।
बेटी बचाओ-बेटी पढाओ पर जोर
इस दौरान समाज के अध्यक्ष लालाराम कोसेलाव तथा सामूहिक विवाह समिति के अध्यक्ष शंकरलाल बिरामी की अध्यक्षता में समाज का तृतीय सामूहिक विवाह समारोह बिरामी श्रीयादे मंदिर परिसर में आयोजित होगा, जिसमें समाज के इग्यारह जोड़े परिणय सूत्र में बंधेगे। संत-महात्माओं की पावन निश्रा में होने वाले इस समारोह में बेटी बचाओ-बेटी पढाओ के साथ कई महत्वपूर्ण शपथ नवदम्पतियों को सात फेरों के समय दिलाई जाएगी।
विवाह समारोह में कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत, गांव के मुखिया अर्जुनसिंह करणोत, युवा समाजसेवी महिपाल सिंह करणोत, 31 परगना अध्यक्ष कपुराराम नगरिया, डाॅ कैलाश प्रजापति, मुंबई अध्यक्ष संग्राम मारोटिया, प्रभुराम प्रजापत, यशोदा प्रजापत, बिरामी सरपंच मनोहर कंवर करणोत सहित समाज के कही जनप्रतिनिधी, प्रशासनिक अधिकारी, भामाशाहों के साथ दूर दराज से समाजबंधु नवदंपतियों को आशीर्वाद देने के लिए उपस्थित रहेंगे।