राजस्थान के पाली में इंडियन स्काउट गाइड फैलोशिप गोल्डन गिल्ड पाली के तत्वावधान में एवं योग वेदांत समिति पाली और गायत्री परिवार पाली के सानिध्य में रविवार 4 फरवरी को मातृ-पितृ पूजन एवं गुरु-शिष्य पूजन करवाया।
गत वर्ष आठवीं और दसवीं कक्षा में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण कर मां गायत्री विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय केशव नगर पाली के प्रांगण में मां सरस्वती की पूजा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर आयोजित किया गया।
योग वेदांत समिति के अध्यक्ष छगनलाल और शिव प्रसाद परिहार के द्वारा मातृ-पितृ पूजन छात्रों द्वारा माता-पिता के लिए और शिष्यों के द्वारा गुरुओं का पूजन करवाया गया। गोल्डन गिल्ड पाली एवं गायत्री परिवार के सदस्य जगदीश दुबे ने गीत सुना कर बालकों का मार्गदर्शन किया एवं स्काउट गोल्डन गिल्ड के अध्यक्ष लखपत राज सिंघवी एवं सरंशक घनश्याम भटनागर सचिव माणकचंद तंवर द्वारा विश्व कैंसर दिवस पर प्रकाश डालते हुए आशीर्वाद प्रदान किया।
मां गायत्री विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय के व्यवस्थापक नंदकिशोर जांगिड़ एवं प्रधानाचार्य प्रीति शर्मा ने पधारे हुए मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि एवं सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया और विद्यालय स्टाफ ने कार्यक्रम की रोचकता बनाए रखते हुए पूर्ण करने में सहयोग प्रदान किया।
गोल्डन गिल्ड से शिव प्रसाद परिहार, धनराज, प्रताप राम चौहान, किशनलाल झाला, सुवालाल पेडीवाल, केसाराम, उपस्थित रहे व अपने विचार प्रकट किए।