भीलवाड़ा। शहर की प्रमुख झीलों में शुमार Mansarovar Lake में हाल ही में बड़ी संख्या में मछलियों एवं अन्य जलीय जीवों की मौत के मामले को गंभीरता से लेते हुए पीपल फॉर एनिमल्स के प्रदेश प्रभारी बाबूलाल जाजू ने जिला कलेक्टर नमित मेहता से जांच कमेटी गठित कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की मांग की है।
जाजू ने कहा कि बड़ी संख्या में मछलियों एवं जलीय जीवों की मौत से आसपास के क्षेत्र में भयंकर सड़ांध फैल रही है जिससे क्षेत्रवासियों एवं भ्रमणार्थियों में बीमारियां फैलने की आशंका है। जाजू ने संबंधित अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि झील की समय पर सफाई नही होने एवं कॉलोनियों का गंदा पानी झील में जाने से पानी में ऑक्सीजन की मात्रा कम होने से तड़प तड़प कर मछलियों की मौत हुई है। जाजू ने जिला कलेक्टर से नेहरू तलाई व गांधी सागर झील से भी गंदगी साफ करने की मांग करते हुए कहा कि दोनों झीलें गंदगी से अटी पड़ी है।
रिपोर्ट: पंकज पोरवाल, भीलवाड़ा