जैसलमेर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री Hemaram Chaudhary द्वारा राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के विरूद्ध अमर्यादित टिप्पणी करने के विरोध में रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहर के हनुमान चौराहे पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के आगे हेमाराम चौधरी का पुतला फूंका व विरोध प्रदर्शन करते हुवे हेमाराम मुर्दाबाद, बेशर्म बेशर्म हेमाराम बेशर्म के नारे लगाए साथ ही चौधरी से सार्वजनिक माफी मांगने की मांग की गई अन्यथा आने वाले समय मे घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।
मीडिया प्रभारी बाबूलाल शर्मा ने बताया कि विरोध प्रदर्शन में भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश सारदा,
बालभारती महाराज, नगरपरिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला, जिला महामंत्री सुशील व्यास, जिला मंत्री कंवराजसिंह चौहान व महेंद्र तंवर, नगर अध्यक्ष अरुण पुरोहित, युवमोर्चाध्यक्ष उदयसिंह भाटी, वीरेंद्रसिंह हमीरा, सुमित बिस्सा, अनिकेत बिस्सा, अजय व्यास, पार्षद देवीसिंह चौहान, भवानीसिंह भाटी, जितेंद्र भूतड़ा गजेंद्रसिंह सोलंकी महीप भाटिया, पार्षद पुरखाराम लोहार, कमलसिंह, निमदान चारण, सुरजाराम ओड, डॉ. गोवर्धन सूडिया, गणेशनाथ, गणेशसिंह, डॉ. अशोक भील, मनोज भाटिया, राजेन्द्र गोपा, संजय, जोगाराम, चैनाराम व रमेश शामिल हुए।
रिपोर्ट:कपिल डांगरा, जैसलमेर