जैसलमेर (Jaisalmer) ग्रामीण सेवा शिविर-2025 के तहत ग्राम पंचायत फुलासर के ग्राम रेहरुण्ड निवासी जगदीश पुत्र गिरधारी राम को शिविर में मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना के तहत नई पेंशन स्वीकृत की गई। मौके पर ही उन्हें पेंशन पीपीओ प्रदान किया गया। जिससे उनका चेहरा खुशी से खिल उठा। शिविर में शिविर प्रभारी अधिकारी नाथू सिंह, सहायक प्रभारी हरिराम, अभिलेख निरीक्षक टीकमारामभू, भूतपूर्व प्रधान मूलारामजी, ग्राम विकास अधिकारी रतनसिंह की उपस्थिति में लाभार्थी को योजना का लाभ दिया गया। इस अवसर पर जगदीश ने कहा कि “मुझे अब हर माह नियमित सहायता मिलेगी, जिससे घर चलाने में सहारा मिलेगा। यह सेवा शिविर मेरे लिए सौभाग्य साबित हुआ है। उन्होंने राज्य सरकार, मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा, विधायक श्री छोटू सिंह एवं जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए इस पहल को जन सेवा की सच्ची मिसाल बताया।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा