जैसलमेर। सर्वोदय नेता एवं जैसलमेर जिला खादी ग्रामोदय परिषद् के संस्थापक भगवानदास माहेश्वरी की बारहवीं व्याख्यान माला को सम्बोधित करते हुये पूर्व अध्यक्ष राजस्थान लोक सेवा आयोग एवं पूर्व वी.सी. कोटा विश्वविद्याल प्रो.बी.एम.शर्मा ने कहा कि वर्तमान सभी समस्याओं का निदान गांधी विचार में निहित है। प्रो. शर्मा ने कहा कि हमारी सरकारों ने गांधी विचार की दिशा में व्यवस्था चलायी होती तो आज जिस तरह बैरोजगारी से युवा त्रस्त है. मंहगाई से आम आदमी पीड़ित है, भ्रष्टाचार आर्थिक एवं सामाजिक गैरबराबरी नहीं होती और ना ही किसानों को सड़कों पर बैठने की आवश्यकता और आत्महत्या करने की स्थिति आती।
उन्होने कहा कि गांधी विचार को आज विश्व स्तर पर लागू करना होगा, जिस तरह से पर्यावरणीय समस्या एवं युद्धों को बढ़ाने के प्रयास हो रहे है उन्हें गांधी की अहिंसक लोकशक्ति के दबाव से ही रोका जा सकता है। प्रो.शर्मा ने आगे कहा कि गांधीजी आजीवन गलत व्यवस्था से संघर्ष करते रहे उन्होनें अपने जीवन व आश्रमों को सत्याग्रह की प्रयोगशाला बनाया। सभा को सम्बोधित करते हुए राजस्थान समग्र सेवा संघ एवं जैसलमेर जिला खादी ग्रामोदय परिषद् के अध्यका श्री सवाईसिंह ने कहा कि श्रद्धेय भगवानदास माहेश्वरी भी गांधीजी के विचारों पर आगे बड़े और आजादी की लड़ाई में कूदे।
आज युवकों को गांधीजी एवं माहेश्वरी जी से प्रेरणा लेकर लोक शक्ति खड़ी करनी चाहिये, तभी व्यवस्था बदलेगी। उन्होंने कहा कि गांधीजी के 19 रचनात्मक कार्यक्रम है उनमें से प्राथमिकता से उठाते हुये कौमी एकता. खादी ग्रामोद्योग एवं नशाबंदी को ले सकते है। नरों का व्यापार सरकार को भी तुरंत छोड़ देना चाहिये, क्योंकि वह बर्बादी के अलावा कुछ नहीं करता। सभा को सम्बोधित करते हुए खादी परिषद् के वरिष्ठ सदस्य राजेन्द्र व्यास ने कहा कि आज सबसे अधिक गांधी विचार की प्रासंगिकता है। उन्होनें युवको को आव्हान किया कि वे गांधी विचार का अध्ययन करें एवं उन मूल्यों को जीवन में उतारे।
सभा की अध्यक्षता करते हुये वरिष्ठ समाजवादी विचारक श्यामसुन्दर डावाणी ने कहा कि वर्तमान व्यवस्था का विकल्प गांधी विचार ही है. उसकी और बढ़ना चाहिये। खादी परिषद् के उपाध्यक्ष मदनलाल भूतड़ा ने अतिथियों का शाल ओढाकर व माला पहनाकर सम्मान किया और खादी परिषद के मंत्री राजूराम प्रजापत ने सभा का संचालन किया। सभा के प्रारंभ में मंचासीन अतिथियों द्वारा भगवान दास माहेश्वरी के चित्र पर माल्यापर्ण कर पुष्पाजंलि की गई।
सभा में प्रमुख रूप से गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक उम्मेदसिंह तवर, पूर्व प्रमुख अंजना मेघवाल, पूर्व पार्षद गवरादेवी मालपानी, ब्रजरानी मालपानी, चन्द्रप्रकाश भाटिया, चतरसिंह रामगढ़, रमणलाल पवार, राधेश्याम मालपनी, अर्जुन जैन, ब्रजमोहन रामदेव, चन्द्रप्रकाश बल्लाणी, प्रो. अशोक तवर, सीमाग्राम स्वराज्य संघ के मंत्री शंकरलाल प्रजापत, दीनदयाल तवंर, मोहनलाल पुरोहित नेमीचन्द जैन, डलाराम कबीरबस्ती, प्रागाराम छत्रैल, भगवानाराम कबीरबस्ती, अशोक छंगाणी, योगेन्द्र प्रसाद शर्मा, रफिक मोहम्मद, भैराराम मंधा, साहित्यकार ओमप्रकाश भाटिया, गांधी बाल मंदिर के अध्यापक व अध्यापिकायें, खादी संस्था के कार्यकर्ताओं सहित जैसलमेर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। सभा के अंत में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की गई।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा