बाड़मेर जिले के शिव उपखण्ड के भींयाड़ मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगे डॉक्टर का तबादला होने पर ग्रामीणों मे रोष है जहाँ शनिवार को भियांड कस्बे के लोग जिला कलेक्टर टीना डाबी के पास पहुचे जहाँ ज्ञापन सौंप कर तबादला निरस्त कराने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि डॉक्टर अमृत लाल बालवा जो कई सालों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे अपनी सेवाए दे रहे है। कोरोना काल से लेकर अभी उनके द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है लेकिन राजनैतिक कारणों की वजह से उनका तबादला जैसलमेर किया गया है जिससे ग्रामीणों मे रोष इसी कारण आज जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर तबादला निरस्त करने की मांग की है। इसको लेकर उन्होंने हमें आश्वासन दिया है इसको लेकर उचित कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल