हेरा फेरी (Hera Pheri) फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट का फैंस काफी लंबे समय से इंतज़ार कर रहे हैं। इस फिल्म के पिछले दो पार्ट को फैंस ने प्यार दिया है। ख़ास बात ये है कि तीसरे पार्ट में भी तीनों बॉलीवुड एक्टर नजर आने वाले हैं। लेकिन इस बीच ही एक्टर परेश रावल (Paresh Rawal) ने अक्षय कुमार यानी (Akshay Kumar) ( राजू ) के किरदार को लेकर खुलासा किया है। क्या कुछ कहा है एक्टर ने चलिए जानतें हैं।
ये एक्टर काटने वाला था अक्षय का पत्ता
हेरा फेरी 3 से मेकर्स आए दिन कोई ना कोई अपडेट फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। कई बार तीनों की तिगड़ी को पैपराजी ने एक साथ कैमरें में कैप्चर किया है। लेकिन हालही में एक्टर परेश रावल ने अक्षय कुमार के किरदार को लेकर खुलासा किया है। उन्होंने कहा – फिल्म में राजू का का किरदार निभाने के लिए कार्तिक आर्यन को चुना गया। एक्टर ने फिल्म भी साइन कर ली थी। लेकिन बाद में उन्हें रिप्लेस कर दिया गया। इसी इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने यह भी बताया कि उस समय की कहानी पूरी तरह से अलग थी।
एक्टर नहीं थे खुश हेरा फेरी से
एक्टर ने बताया फिल्म ने अपनी मासूमियत भी खो दी है। फिल्म को लेकर सभी लोग काफी ओवरकॉन्फिडेंट भी हो गए थे। फिल्म बराबर बनी भी नहीं थी। बावजूद इसके फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। एक्टर का मानना है फिल्म को जितना सिंपल रखेंगे कहानी उतनी मजेदार होगी और लोग सीन्स पर ठहाके भी लगाएंगे।
कब होगी फिल्म की शूटिंग शुरू
हेरा फेरी 3 की शूटिंग साल 2025 के अंत में शुरू होगी। इस फिल्म को लेकर कहा जा रहा था कि डायरेक्टर प्रियदर्शन नहीं बल्कि अनीस बज्मी इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ पुरानी स्टार कास्ट के साथ इस फिल्म को डायरेक्टर प्रियदर्शन ही डायरेक्ट करेंगे। देखना दिलचस्प रहने वाला है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कब आएगी और कितना धमाल मचा पाएगी।