राजसमंद (Rajsamand) उपली ओडन स्थित श्रीनाथजी इंस्टीट्यूट ऑफ़ बायोटेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में नवप्रवेशित बीबीए , बीकॉम विद्यार्थियों के लिए फ्रेशर पार्टी के साथ वार्षिकोत्सव मल्हार का आयोजन किया। समारोह के अतिथि अंकित बड़ोला, आयुष बड़ोला (मेवाड़ के सितारे अवॉर्ड विनर, युटुबर, इनफ्यूंसर ईशा जेठानी दिवा मिस इंडिया 2025 अशोक पारिख, तिलकेश भाटिया, मनोहर भाटिया समाज सेवी, व्यवसायी, संस्था सदस्य व प्राचार्या डॉ दीप्ति भार्गव की उपस्थिति में मल्हार 2025 समारोह आयोजित हुआ आयोजन। प्राचार्या ने आगंतुक अथितियों का अतिथि देवो भव: की परम्परा का निर्वहन करते हुए उपन्ना ओडा व स्मृति चिन्ह भेंट करके स्वागत व सम्मान किया। समारोह में विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग वेशभूषा में बॉलीवुड, देशभक्ति व आध्यात्मिक गीतों पर नृत्य का आनंद लिया। समारोह का रंगारंग आगाज छात्रा निशा प्रजापत द्वारा गणेश वन्दना करके किया गया। हर्षिता, सेजल,चांदनी ग्रूप द्वारा नृत्य प्रस्तुति, आस्था, भूमि, खुशी ग्रुप द्वारा नृत्य प्रस्तुति, हर्षिता जैन, चांदनी स्वामी, शिवम दुबे, प्रशांत पालीवाल, द्वारा एकल नृत्य प्रस्तुति दी। अंकित बड़ोला ,ने विद्यार्थियों के साथ नृत्य प्रदर्शित किया तथा सर्वांगीण विकास पर ध्यान देते हुए बताया गया कि शिक्षा के साथ मानसिक और शारीरिक विकास भी जरूरी है शिक्षा की स्थितियों का विश्लेषण अपना सम्पूर्ण विकास करे, ऊर्जावान रहेअंकित बड़ोला ,और आयुष बड़ोला द्वारा महाविद्यालय प्रवेश की रील बना कर प्रदर्शित की गई जिसमें उन्होंने महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया के बारे मे बताया। ईशा जेठानी ने विद्यार्थियों के साथ रैंप वॉक किया और उन्होंने कहा कि अपनी प्रतिभा को निखारना तथा समाज के सामने प्रस्तुत कर अपना व अपने माता पिता और महाविद्यालय का नाम रोशन कर अपनी अलग पहचान बनाने के लिए प्रोत्साहित किया।निदेशक अशोक पारिख ,ने कहा कि वाणिज्य, व्यापार व प्रबंधन के विधार्थी लगन समर्पण निष्ठा ईमानदारी से शिक्षा ग्रहण करें और सोशल उद्यमी बन कर गरीबी, बेरोजगारी जैसी समस्याओं को दूर करने का प्रयास करें। तिलकेश भाटिया ने व्यवसायिक शिक्षा का महत्व समझते हुए सीमित संसाधनों का पूर्ण व बेहतर तरीके से उपयोग करें। प्राचार्या ने समूह कार्य, आत्मिक संतुष्टि और शिक्षा के सही मायने में सर्तकता के साथ प्रदान करते हुए ये कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा है जिसके फलस्वरूप विद्यार्थी कौशल विकास करे, छुपी प्रतिभा पहचाने और औद्योगिक जगत में नया सराहनीय मुकाम हासिल करे।शोभित, भूपेश, प्रिंस ग्रुप द्वारा नृत्य की प्रस्तुति, मनदीप, पूनम ग्रुप नृत्य, शिवम, सेजल, गौरव, निशा ग्रुप द्वारा नृत्य। फ्रेशर पार्टी पश्चिमी सभ्यता पर विभिन्न राउंड के आधार पर निर्णायक अतिथियों व डॉ दीप्ति भार्गव, ने बीबीए से मिस्टर फ्रेशर गौरव सोलंकी, मिस फ्रेशर यशोधरा सेठी को ताज पहना कर सम्मानित किया गया। साथ ही छात्र वर्ग में नैतिक गुर्जर, शुभम पालीवाल रनरअप रहे तथा छात्रा वर्ग में मोक्षिता जोशी, रनरअप रही को पुरस्कृत किया गया।नव प्रवेशित विद्यार्थियों द्वारा गायन, नृत्य, कविता, संगीत वाध्य यंत्रों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया। ऋषिका, नरेश मिस्टर व मिस परफॉर्मर, परी, अमन मिस्टर व मिस पर्सनलिटी, शुभम पालीवाल मिस्टर जॉयस, गौरिश चौधरी, पलक सालवी मिस्टर व मिस प्रेसेंटेबल, साहिल जोशी, गणपत सिंह, विनीता लक्ष्कार, महिमा बंब मिस्टर व मिस सिंसियर, नरेश सुथार ,मिस्टर स्टाइलिश, हरिओम सिंह, निकिता कुमावत ,मिस्टर व मिस रेगुलर, हिनल श्रीमाली, मेलोडियस सिंगर, भव्य कुमावत मिस्टर इन्फ्लूएंसर बनाया।समारोह के अन्त में प्राचार्या द्वारा अथितियों को अपना अमूल्य समय देने व भविष्य में भी देते रहने की कामना के साथ धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का संचालन खुशी रांका द्वारा किया गया व सभी संकाय सदस्य मौजूद थे।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
