राजसमन्द (Rajsamand) खेल न केवल शारीरिक और मानसिक विकास का माध्यम हैं, बल्कि अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व जैसे गुणों का भी निर्माण करते हैं। इस प्रकार के आयोजन ग्रामीण और शहरी प्रतिभाओं को मंच प्रदान करते हैं और युवाओं को नशे व कुप्रवृत्तियों से दूर रखकर सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते है केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है और भविष्य में भी राजसमन्द क्षेत्र में खेल सुविधाओं के विकास के लिए हर संभव सहयोग किया जाएगा। खेल को खेल की भावना के साथ खेला जाना चाहिए किसी भी खेल में जितने वाले से अधिक हारने वाले सीखता है । भाजपा जिला मीडिया संयोजक अरविंद सिंह भाटी, ने बताया कि यह बात सांसद खेल कूद प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर मार्बल एसोसिएशन के ऑफिस पर राजसमन्द सांसद महिमा कुमारी मेवाड़, ने राजसंमद संसदीय क्षेत्र से आये प्रतिभागियों से कही इस अवसर पर सांसद महिमा कुमारी मेवाड़, ने सभी खिलाड़ियों से कियाना परिहार जिसने अंतरराष्ट्रीय शतरंज में कांस्य पदक व नन्दिनी सिंह चौहान, जिसने राजस्थान राज्य स्तर पर गोल्ड मेडलिस्ट व राष्ट्रीय स्तर पर राइफल शूटिंग की खिलाड़ियों से परिचय करवाया और उनके यहाँ तक पहुंचने तक विचार सुने गए जिससे अन्य खिलाड़ी भी कुछ सिख सके । इससे पहले देश भर के 237 लोकसभा क्षेत्रों में सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर ले एल ई डी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, को सभी खिलाड़ियों ने सुना और कुछ चुने हुए खिलाड़ियों से चर्चा की गई । कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन कार्यक्रम लोकसभा संयोजक व जिला महामंत्री महेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि यह सांसद खेलकुद प्रतियोगिता प्रत्येक खिलाड़ी के लिए महत्वपूर्ण होती है जा रही है इसका मुख्य कारण है कि इन प्रतियोगिता में वो प्रतिभा उभर के करके बाहर आ रही है जिनको अभी तक सांसद खेलकुद जैसा मंच नही मिला था अब मंच मिला है तो प्रतिभाएं भी सामने आ रही है । स्वागत उद्बोधन के बाद महिला व पुरुष वर्ग के विजेता व उप विजेता टीमो को पारितोषिक वितरण किये गए तथा महिला वर्ग में जनरल चैंपियनशिप पर रेलमंगरा ब्लॉक ने कब्जा किया तो पुरुष वर्ग में राजसमन्द ब्लॉक ने जनरल चैंपियनशिप पर कब्जा किया । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महेश पालीवाल ने की । इस अवसर पर संचालन सुनील कुमार व्यास ने किया व आभार ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष जवाहर लाल जाट ने किया । इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष मान सिंह बारहठ,रजनी लोधा खुशकमल कुमावत, वर्धिनी पुरोहित कुलदीप सिंह चूंडावत ,दिग्विजय सिंह भाटी, महेश आचार्य , संपत नाथ सिंह चौहान ,हरदयालसिंह चौहान, मदन सिंह परमार, नर्बदा शंकर पालीवाल ,हिम्मत कुमावत, अयान जोशी,प्रह्लाद सिंह राठौड़, उत्तम खींची, आशीष पालीवाल,टीना सेन, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी शिव कुमार व्यास, एवं छगन पुरबिया, जिला खेल अधिकारी धर्मदेव सिंह, संयुक्त सचिव शारीरिक शिक्षक श्याम सिंह सिसोदिया, प्रेम सिंह पडिहार , राजवीर खटीक , राजेश खटीक ,राजेंद्र पालीवाल , नरेन्द्र जटिया, सुनील खटीक,रामरतन पालीवाल, ख्याली लाल वॉलीबॉल रेफरी के साथ ही अन्य उपस्थित थे।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
