राजसमंद (Rajsamand) सीएमएचओ डाॅ हेमन्त कुमार बिन्दल ने नाथद्वारा स्थिती शहरी आयुष्मान केन्द्र वल्लभपुरा का औचक निरीक्षण किया तथा वहां उपस्थित चिकित्सा अधिकारी एवं स्टाॅफ को विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रम गैर संचारी रोगो की रोकथाम, परिवार कल्याण कार्यक्रम, क्षय उन्मुलन कार्यक्रम के साथ ही मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेंवाओं के तहत प्राप्त लक्ष्यों को पूरा करने तथा गुणवत्तापूर्ण सेवायंे देने के लिये निर्देशित किया। उन्होंने क्षैत्र में कार्यरत आशाओं के साथ नियमित संवाद करके शिशु स्वास्थ्य सेवाओं के तहत टीकाकरण कार्यक्रम को सुदृढ करने तथा गृह आधारीत नवजात शिशु देखभाल को निश्चित समय पर करवाने के लिये निर्देशित किया। उन्होंने सर्दीयों में होने वाले मौसमी फ्लू के उपचार में आवश्यक दवाईंयो की उपलब्धता जांची एवं चिकित्सा संस्थान पर आने वाले प्रत्येक मरीज एवं उनके परिजनो की आभा आईडी बनाने के लिये निर्देशित किया। उन्होंने चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य स्टाॅफ को युनिफाॅर्म में उपस्थित रहने के लिये निर्देशित किया तथा कहा की चिकित्सा संस्थान में प्रोटाकाॅल के नियमो को अपनायें।उन्होंने आशाओं के माध्यम से क्षेत्र में निवासरत गर्भवती एवं प्रसुता महिलाओं की विशेष स्क्रीनिंग करवा कर एनिमिया से ग्रस्त होने पर एफसीएफ इंजेक्शन से लाभान्वित करने के लिये निर्देशित किया।व्यावसायिक वाहनो चालको के जिले में जारी निःशुल्क नैत्र जांच शिविरराष्ट्रीय राजमार्ग पर चार स्थानो पर आयोजित हो रहे नैत्र शिविरराजसमंद, 24 दिसम्बर। राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिले में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिये चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा व्यावसायिक वाहन चालको के लिये निःशुल्क नैत्र जांच शिविरो का आयोजन किया जा रहा है। रूपा खेड़ा टोल प्लाजा पर आयोजित शिविर का औचक निरीक्षण सीएमएचओ डाॅ हेमन्त कुमार बिन्दल ने किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये।सीएमएचओ डाॅ हेमन्त कुमार बिन्दल ने बताया कि अभियान के तहत अब तक 553 वाहनो चालको के आंखो की स्क्रीनिंग की गई तथा 144 चश्मो का निःशुल्क वितरण किया गया। शिविरो में नैत्र रोग विशेषज्ञ एवं नैत्र सहायक सेवायें दे रहे है।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
