राजसमंद (Rajsamand) मैराथन का उद्देश्य आमजन को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करना तथा सुरक्षित यातायात का संदेश देना रहा। कार्यक्रम में शहरवासियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।मैराथन को पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता, ने राजसमंद झील स्थित नौ चौकी पाल से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह दौड़ निर्धारित मार्ग से होते हुए महाराणा प्रताप उद्यान पर जाकर संपन्न हुई। आयोजन के दौरान सड़क सुरक्षा से जुड़े संदेशों के माध्यम से प्रतिभागियों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई।कार्यक्रम के दौरान 100 मीटर एवं 500 मीटर की दौड़ प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं, जिनमें विभिन्न आयु वर्ग के प्रतिभागियों, विशेष रूप से स्कूली छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चों में दौड़ को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिला और उन्होंने अनुशासन के साथ कार्यक्रम में सहभागिता निभाई।श्रीनाथजी–उदयपुर टोलवेज के प्रोजेक्ट हेड जयनंदन मिश्रा ने बताया कि सड़क सुरक्षा को लेकर इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों का उद्देश्य लोगों में जिम्मेदार नागरिक होने की भावना विकसित करना है। उन्होंने कहा कि सुरक्षित वाहन चलाना और यातायात नियमों का पालन करना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी दुर्घटनाओं का मुख्य कारण बनती है। उन्होंने आमजन, विशेषकर युवाओं और बच्चों से यातायात नियमों का पालन करने, हेलमेट व सीट बेल्ट के उपयोग तथा सुरक्षित गति से वाहन चलाने का आह्वान किया।कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों ने सड़क सुरक्षा को अपने जीवन का हिस्सा बनाने का संकल्प लिया। आयोजन ने जनसामान्य में यातायात नियमों के प्रति सकारात्मक संदेश देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
